जैली निर्माण की विधि :
1. साफ, स्वस्थ, आकर्षक, ताज़े,
सुगन्धित एवं अधपके फल जैसे अमरूद, करौन्दा
अथवा कैथे का चुनाव करें जिसमें आवाश्यक मात्रा में पेक्टिन और अम्ल उपस्थित हो ।
ध्यान रहे कच्चे अथवा पके फलों का उपयोग जैली बनाने के लिये नहीं करें ।
2. फलों को साफ
बहते हुये जल से 2 मिनिट तक हाथ से रगड़कर धोयें । सुनिश्चित करें कि फल में किसी
भी प्रकार की गंदगी न लगी हुई हो । फलों के डंठल एवं बीज इत्यादि चाकू की सहायता
से निकाल कर साफ करें ।
3. अमरूद को
पतले एवं गोल चिप्स के आकार में काट लें, करौंदे को दो भाग
में लम्बवत काट कर बीज निकाल कर अलग कर लें ।
4. फल के चिप्स
अथवा टुकड़े के पूर्ण रूप से डूबने हेतु आवाश्यक मात्रा में जल की मात्रा का उपयोग
करें । जैली बनाने के लिये स्वच्छ पीने योग्य मीठा जल का उपयोग करें । गंज में
इंतनी कमात्रा में पानी लें जितने में फल के कुछ उपरी सतह के चिप्स/ टुकड़े
ही बाहर निकलें बाकी सभी चिप्स/टुकड़े भली-भाँति पानी में डूब जायें । फल के चिप्स
/ टुकड़े को मोटे पेंदे के गंज / भगौने में रखें । गंज / भगौने को
मध्यम से तेज़ आँच में बिना चलाये इस प्रकार उबालें कि फल के चिप्स / टुकड़े जलें
नहीं तथा पेंदी में नहीं लगें।
5. मलमल (सूती) के सफेद और साफ
धुले हुये कपड़े की चार पर्त
तैयार कर रस छानें ।
6. प्राप्त रस
में से एक चम्मच फल का रस तथा दो चम्मच स्प्रिट मिलायें तथा १ से दो मिनट के लिये
इस घोल लो स्थिर रखें । रस एवं स्प्रिट के मिलने से
गाढ़े (एक भाग में) अथवा पतले (दो या तीन भाग में) अवक्षेप (थक्के) का निर्माण होगा
। जिससे रस में विद्यमान पैक्टिन की जाँच की जाती है । इस प्रक्रिया में यदि १ गाढ़ा थक्का बने तो समझें कि रस में आवश्यक मात्रा
में पैक्टिन उपस्थित है । इस प्रक्रिया में यदि २ से ३ थक्के बनें जो कुछ पतले हों
तो समझें कि रस में पैक्टिन मध्यम मात्रा में उपस्थित है । यदि थक्के की अनेकों
छोटी छोटी बूँदें बनें तो समझें कि रस में पैक्टिन बहुत कम मात्रा में उपस्थित है ।
यदि रस में अधिक अथवा मध्यम मात्रा में पैक्टिन उपस्थित हो तो इस रस का उपयोग जैली
के निर्माण के लिये किया जा सकता है, किंतु, यदि रस में पैक्टिन की मात्रा कम है तो ऐसे रस का उपयोग जैली बनाने में
नहीं करें अन्यथा उत्तम गुणवत्ता की जैली का निर्माण नहीं हो पायेगा । घरेलू स्तर
पर इस परीक्षण को करने की बहुत आवश्यकता नहीं है ।
7. गिलास की
सहायता से रस नापें । यदि स्पिरिट परीक्षण किया है तो, अवक्षेप गाढ़ा
होने की स्थिति में तीन-चैथाई गिलास शक्कर प्रति गिलास मिलायें और यदि अवक्षेप
पतला हो तो आधा गिलास शक्कर प्रति गिलास रस में मिलायें । स्प्रिट उपलब्ध न होने
पर 1 गिलास रस में आधा गिलास शक्कर प्रति गिलास रस अंदाज़ से मिलायें ।शक्कर को रस में अच्छी तरह से घोलें। तत्पश्चात् घोल को मध्यम
से तेज़ आँच पर उबालें ।
8. प्रति किलो
फल के रस में 2 से ग्राम सिट्रिक अम्ल की दर से घोल में मिलायें । सिट्रिक अम्ल
उपलब्ध न होने पर तीन से चार चाय के चम्मच के तुल्य नींबू का रस घोल में मिलायें ।
9. सिट्रिक अम्ल
की उपस्थिति में घोल की ऊपरी सतह पर शक्कर में उपस्थित गंदगी (स्कम), झाग के रूप में तैरने लगेगी । इस गन्दगी को
चम्मच द्वारा निकाल दें एवं जैली तैयार होने तक उबालें ।
जैली निर्माण के परीक्षण की विधि:
जैली निर्माण पूर्ण हो गया है, यह परीक्षण निम्नलिखित तीन में से किसी भी एक विधि से किया जा सकता है ।
(अ) शीट परिक्षण
(ब) प्लेट परिक्षण
(स) बूँद परीक्षण
(अ) शीट परिक्षण :
घोल को चम्मच में लेकर ठंडा करें । चम्मच को तिरछा करें । यदि
पूरा घोल एक साथ शीट (पर्त) के रूप में अंग्रेजी का ”यू“ अक्षर बनाते हुये गिरे तो समझें कि जैली
तैयार है ।
(ब) प्लेट परीक्षण :
घोल को एक चीनी मिट्टी के प्लेट में लेकर ठंडा कर प्लेट को तिरछा
करें, यदि संपूर्ण घोल एक बूँद के रूप में नीचे की
ओर लुढ़के एवं प्लेट पर घोल का अंश चिपका न रहे तो जैली को तैयार मानें ।
(स) बूँद परीक्षण :
एक बूँद, ठंडी की हुई
जैली अँगूठे तथा अँगुली के बीच रखकर तार बनायें । यदि एक तार बनना प्रारम्भ हो गया
है तब एक प्लेटजल में, ठंडे किये हुये घोल की बूँद डालें ।
यदि बूँद बिना फैले प्लेट के सतह में बैठ जाती है एवं उॅँगली से दबाने पर भी बूँद
की तरह ही लगती है तो समझें कि जैली तैयार हो चुकी है अथवा एक काँच के गिलास
में पानी लेकर ठंडी जैली की बूँद डालें यदि यह बूँद बिना फैले तल पर जाकर बैठ जाये
तो समझे जली तैयार हो गयी है ।
बोतल का निर्जिमीकरण
एक साफ धुला हुआ कपड़ा अथवा तौलिया, मोटे पेंदे के स्टेनलैस स्टील के गंज के तल में बिछायें । गंज में स्वच्छ एवं मीठा पीने योग्य जल लें । अच्छे डिटर्जेंट से धुली हुई चौड़े मुँह की मोटे एवं मज़बूत काँच की बोतल एवं ढक्कन को गंज में इस प्रकार रखें कि बोतल पूर्ण रूप से जल में डूब जाये । बोतल एवं ढक्कन को मध्यम आँच में 15 मिनिट तक इस प्रकार उबालें कि बोतल चटके नहीं । इसके उपरांत बोतल को उबले और ठंडे किये हुये पानी में तैयार पोटैशियम-मेटा-बाय सल्फाईट के 2 प्रतिशत घोल से भी धोया जा सकता है जो कि जैली को अतिरिक्त रूप से परिरक्षित करेगा । बोतल के भीतर उपस्थित पानी को सुखा लें । इस हेतु बोतल को साफ सथ पर उल्टा कर के भी रखा जा सकता है । ध्यान रखें कि बोतल और ढक्क्न को किसी भी कपड़े अथवा हाथ से पोछें नहीं ।
तैयार जैली को बोतल में भरना
बोतल को सामान्य तापमान वाली लकड़ी की सतह पर रखें । जैली को ठंडी हो कर जमने के पूर्व बोतल में उड़ेलें । बोतल को ढक्कन से बंद करें । ढक्कन को पिघली हुई जैली के साथ, उपयोग में लाये जा सकने वाले मोम से बंद करें । पिघले हुये मोम को ढक्कन और बोतल की चूड़ी के बीच, चारों ओर जमा दें ताकि बोतल वायुरूद्व (सीलबंद) हो जाये । बोतल को साफ एवं सुरक्षित स्थान पर रखें ।
जैली का व्यवसायिक उत्पादन करें तो जैली ठंडी होने के उपरांत, बोतल के ऊपर, पूर्व से तैयार लेबल चिपकायें ।
जैली खराब होने का कारण एवं निराकरण
1. जैली का सैट न होना:
पैक्टिन, अम्ल अथवा शक्कर की अधिकता अथवा कमी, मिश्रण का आवश्यकता से कम अथवा अधिक पकना अथवा धीमी आँच पर लंबे समय तक पकने के कारण जैली उचित रूप से सैट नहीं हो पाती है । अतः आवश्यक है कि जब फल में, प्राकृतिक रूप से पेक्टिन एवं अम्ल की उचित मात्रा विद्यमान हो उस अवस्था में ही फल का उपयोग किया जाये, उदाहरणस्वरूप जब अमरूद अधपका, ताज़ा, सुगन्धित हो, ऐसी ही अवस्था में जैली बनाने के लिये उपयोग में लें। पैक्टिन, अम्ल अथवा शक्कर की कमी होने पर इनकी अतिरिक्त मात्रा जैली निर्माण के समय घोल में डालें । पैक्टिन का परीक्षण एवं जैली के निर्माण परीक्षण सावधानी पूर्वक करें ।
2.पैक्टिन की उपस्थिति का परीक्षण एवं जैली निर्माण परीक्षण:
फलों में पैक्टिन की उपस्थिति का परीक्षण एवं जैली निर्माण के अंतिम बिंदु का परीक्षण, सावधानीपूर्वक करें । घोल को मध्यम आँच पर पकायें । बोतल से चम्मच द्वारा जैली निकालने पर, चम्मच के द्वारा जैली की सतह पर जैली के कटने का निशान बनना चाहिये जो कि इस ओर इंगित करता है कि जैली अच्छी तरह से बनी है ।
3. अपारदर्शी जैली बनना:
प्राप्त किये गये रस में गूदे के कण आने के कारण, कच्चे फलों का उपयोग करने के कारण, आवश्यकता से अधिक घोल को पकाने के कारण, जैली को आवश्यकता से अधिक ठंडा करने करने के कारण, जैली को अधिक ऊँचाई से बोतल में भरने के कारण, गंदगी युक्त झाग (स्कम) को न हटाने के कारण, पैक्टिन की अधिक मात्रा का उपयोग करने के कारण अथवा समय से पूर्व जैली बनने के कारण अपारदर्शी जैली का निर्माण होता है । पारदर्शी जैली बनने के लिये रस को अच्छी तरह से छानें । आवाश्यक हो तो रस को तीन से चार घंटे तक स्थिर अवस्था में रखें एवं गूदे के कण बर्तन के निचली सतह में जमने के उपरांत ऊपर के साफ रस को अलग कर लें । मिश्रण को आवश्यकतानुसार पकायें । जैली को आवाश्यक तापमान तक ठंडा करें । जैली को बोतल में अधिक ऊँचाई से न भरें । गंदगी युक्त झाग (स्कम) को पूर्ण रूप से निकालें तथा जैली बनाने हेतु अधपके, ताज़ा और सुगंधित फलों का ही उपयोग करें जिनमें उचित मात्रा में पैक्टिन एवं अम्ल उपस्थित हो । ध्यान रहे कि पैक्टिन फल की बाहरी सतह के ठीक नीचे पाये जाते हैं ।
4. जैली में शक्कर के दाने बनना :
जैली में अधिक शक्कर की मात्रा, जैली के अधिक सांद्र (गाढ़ी) अथवा सख्त होने के कारण अथवा जैली निर्माण में कम अम्ल वाले फल के उपयोग के कारण जैली में शक्कर के कण बनते हैं । जैली में शक्कर के कणों के निर्माण को रोकने के लिये शक्कर की मात्रा नाप कर उचित मात्रा में ही शक्कर को रस में मिलायें । पैक्टिन की उपस्थिति का परीक्षण एवं जैली निर्माण के अंतिम बिंदु का परीक्षण सावधनीपूर्वक करें । घोल को आवश्यकतानुसार पकायें एवं अम्ल की मात्रा की उपस्थिति के अनुसार ही फल का चुनाव करें ।
5. जैली से जल अलग होना:
अम्ल की अधिकता, शक्कर अथवा घुलनशील ठोस पदार्थ की बहुत अधिक कमी, पैक्टिन की आवाश्यक से कम मात्रा तथा समय से पूर्व जैली बनने के कारण अथवा जैली को पूरी तरह से नहीं पकाने के कारण, जैली से जल अलग होता है । अम्लता की अधिकता अधिकता होने पर, अधिक पैक्टिन वाले फल का रस मिलने एवं रस में आवश्यकता से अधिक शक्कर का उपयोग करने के कारण तुलनात्मक रूप से रस में अम्ल की मात्रा कम हो जाती है । समय से पूर्व बनने वाली जैली को रोकने के लिये लवण जैसे सोडियम सिट्रेट, डायसोडियम,हाइड्रोजन सिट्रेट अथवा घर में उपयोग होने वाला सादा नमक (सोडियम क्लोराईड) प्रति किलो रस मे एक या दो चुटकी मिश्रित करें ।
6. जैली को सड़ने से बचाना :
जैली से, जल अलग होने के कारण जैली में किण्वन हो सकता है एवं जैली सड़ सकती है । अतः जैली को किण्वन अथवा सड़ने से बचाने के लिये बोतल को निर्जिमीकृत करें एवं जल को जैली से अलग होने से बचायें जिसका उपाय ऊपर पाँचवें बिंदु में दिया जा चुका है । जैली को स्वच्छता पूर्ण वातावरण में बनायें । तैयार जैली को ठ़ंडे स्वच्छ, सूखे एवं सुरक्षित स्थान पर रखें ।
7. चिपचिपी एवं तार वाली जैली :
चिपचिपी एवं तार वाली जैली में शक्कर की मात्रा की अधिकता अथवा अम्ल की मात्रा की कमी अथवा पैक्टिन की मात्रा की कमी के कारण बनती है । जैली को आवश्यकता से कम अथवा आवश्यकता से अधिक पकाने के कारण भी जैली में तार बनते हैं । इस स्थिति से बचने के लिये फलों के रस में पैक्टिन की उपस्थिति की मात्रा का परीक्षण एवं जैली निर्माण का परीक्षण सावधानीपूर्वक करें और पैक्टिनयुक्त, अधपके, ताज़े और सुगन्धित फलों का उपयोग करें । आवश्यकता होने पर अतरिक्त मात्रा में पैक्टिन एवं अम्ल को घोल में मिलायें तथा उत्तम गुणवत्तायुक्त जैली बनायें ।
सावधानियाँ:
1. जैली निर्माण हेतु सिर्फ स्टेनलेस स्टील के बर्तन का ही उपयोग करें
।
2. जैली निर्माण के समय स्वच्छता के प्रति सजग रहें । नाखून कटे, हाथ साबुन से धुले एवं बाल तथा चूड़ियाँ कपड़े
से बँधे हुये होने चाहिये ।
3.जैली के निर्माण में फलों का चुनाव सावधानीपूर्वक करें ।
सामग्री:
फल का रस: 1 लीटर, शक्कर: 500
ग्राम सिट्रिक अम्ल: 2 ग्राम अथवा नींबू का रस: चार चम्मच एवं पोटैशियम -मेटा-बाय
सल्फाईट: 2 ग्राम, खाद्य पधार्थ के साथ उपयोग में लाये जा
सकने वाला मोम तथा
स्पिरिट ।
पैक्टिन एवं अम्ल की मात्रा के अनुसार
फलों का वर्गीकरण:
1. पैक्टिन एवं अम्ल की अधिक मात्रा वाले फल:
अधपके, ताज़े और
सुगन्धित अमरूद, करौंदा, कैथा, पटुआ या अम्बाड़ी खट्टा संतरा, आँवला, खट्टे अंगूर, नींबू, प्लम इत्यादि । ऐसे फल जैली बनाने के लिये पूर्ण रूप से उपयुक्त है । मध्य
भारत में जैली बनाने के लिये सर्वाधिक उपयोग अमरूद, करौन्दा
और कैथे का होता है ।
2. कम मात्रा में पैक्टिन और अम्ल पाये जाने वाले फल :
पका सेव, लोकार्ट, मीठे अंगूर, काले अंगूर, ब्लैक बैरी, पके एवं मीठे अमरूद, पके या मीठे संतरे, खट्टी चैरी (यह फल जैली
बनाने के लिये अनुपयुक्त है) ।
3. अधिक पैक्टिन किंतु कम अम्ल की मात्रा वाले फल:
सेव की विशेष किस्म जिनमें अम्ल कम होता है ।
कच्चे केले, खट्टी चैरी, अंजीर, नाशपाती, पपीता (इन फलों के रस में अम्ल
मिश्रित कर जैली बनायी जा सकती है)।
4. कम पैक्टिन किंतु अधिक अम्ल वाले फल:
खट्टी खुबानी, चैरी,
आड़ू, अनानास, स्ट्राबेरी
इत्यादि (इन फलों से जैली बनाने हेतु रस में अतिरिक्त पैक्टिन मिश्रित करना
आवाश्यक है) ।
5. बहुत कम पैक्टिन एवं बहुत कम अम्ल की मात्रा वाले फल :
पकी खुबानी, अधिक पकी बेरी, पका आड़ू, अनार, रस बेरी, स्टॉबैरी एवं अधिक पके अन्य फल (इन फलों का उपयोग जैली बनाने हेतु बिलकुल न करें क्यों कि इनमें अम्ल की मात्रा कम हो जाती है) ।
कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में अंकित करें
जवाब देंहटाएंसादर
जय बाबा जय जिनेन्द्र सदा
💐💐💐💐